...

14 views

खुशी किस्मत से मिलती है।
क्या है खुशी का राज,
बता दो मुझे कोई आज,
पैसों से मिल जाती खुशी,
तो कोई इंसान दुःखी न होता,
सुख तो सब कमा लेते हैं,
लेकिन खुशी तो नसीब़ वाले के ही नसीब होती है,
पैसा तो तब तक साथ देगा जब तक जिंदगी है,
खुशियाँ मरने के बाद भी आपको जिन्दा रखती हैं,
गरीब सोचता है अमीर खुश है,
अमीर सोचता है गरीब स्वतंत्र है,
लेकिन असल जिंदगी तो मिडिल क्लास की है,
न उसे गरीब की चिन्ता है न अमीर की है फिक्र,
उसे तो बस अपने काम की है फिक्र ,
काम से समय मिले तब तो करे वो किसी से किसी का जिक्र।
@SUNAI2735#POEM#CLASS