...

7 views

झूठी महफ़िले
झूठी महफ़िले सजते तो बहोत देखी है
लोगो की नियत भी बदलते बहोत देखी है

यहा लोगो को आसानी से झूठ बोलते भी बहोत देखा है
यहा जज़्बातों का मज़ाक बनता भी बहोत देखा है

केहने वाले भी खूब कह गए है
जो एक बार झूठ बोले वो बार बार झूठ बोला करते है

उनकी सच्चाई जानकर भी हम अनदेखा करते है
इसीलिये ऐसे लोगो से अब दूरी बनाते रहते है

पर क्या करें हमारी ऐसी किस्मत जो है
ऐसे लोगो का आना जाना हमेशा लगा रहता है

© Rahul Naik⚡