...

3 views

जब वो मानूस बन कर मेरी ज़िंदगी में आए थे

जब वो मानूस बन कर मेरी ज़िंदगी में आए थे
ख़ामोश पड़े हुए जिस्म के पुर्जे हरकत में आए थे

कभी खुशियों के ख़्वाबों ख़्यालों में डूबे रहते थे हम
आज ग़म भी खुद चल कर मेरी मय्यत पर आए थे

दिख रही थी कफ़न से छाकती हुई वो ऑंखें मेरी
फिर क्यों ख़्वाब तुमने मेरी ऑंखों को हज़ार दिखाए थे

ठीक कहते थे मोहल्ले के हर एक बड़े बुजुर्ग हमसे
इतना क्यों मुस्कुराते हो क्या ग़म है जो तुमने छुपाए थे

ठोकरें खाते खाते भी न संभल पाए थे हम "हिना"
मायूस थे तेरे फैसलों से फिर भी सजदे में सर झुकाए थे
© Hina