...

5 views

नौतपा भीषण गर्मी
नौतपा के नौ दिनों में
पड़ती है भीषण गर्मी।
ज्येष्ठ माह के आरम्भ में
तपती है खुब धरती।
बड़े बुजुर्गो का कहना है
यें नौतपा है बहुत जरूरी।
सब कुछ बैलेंस करने के लिए
होता है बहुत जरूरी।
ज्येष्ठ मास के पहले नौ दिन
नौतपा कहलाते हैं।
चलतीं है बहुत गर्म लूं
ज्योतिष भी यही कहते हैं।
नौतपा में...