...

8 views

गूरु का महत्व -#शिवदिवानी
जब भटक जाते है हम मार्ग ,
तब गूरु ही देते है हमे ज्ञान ।
गूरु वो किताब है ,
जो जीवन के सारे हिसाब रखता है ,
जो हमारे भीतर विश्वास जगाता है ।
गूरु की आज्ञा मानना हमारा धर्म है ,
और यहि हम सबका कर्म है ।
गूरु हमारे जीवन का वो रत्न है ,
जो अनमोल है ।
मुजे तो बस इतना पता है की ,
गूरु के चरणों में स्वर्ग बसता है ।



© #Shivdiwani