...

9 views

एहसास
मेरे एहसासों के आंचल
मेरे रंग - बेरंग के बादल
तुम सजा लोगे ऐसे आंगन
मै सब जानती हूं।

मैने स्वप्न जो देखे है
मैने गुस्ताखियां जो कि है
सब तुम पर है कुर्बान।
तुम सब सीख लोगे
सब समझ जाओगे
सब तुमको सीखा दिया।

एक बिखरा आसमान
तूफ़ान है दिल का।
जब अश्रु आके रुके,
तो भीगना पढ़ता है।

बाथरूम में जाकर
मुंह धोकर आ जाओ,
और मुस्कान लिए,
कंधे को झाड़के,
तुम फिर से आंख मिलाओ,
फिर...