मोहब्बत का अख़बार आया है।
सुबह सवेरे आँखों की दहलीज़ पर आया है, मोहब्बत का अख़बार आया है।
किसी की बेचैनियाँ तो किसी की शिकायते लाया है, मोहब्बत का अख़बार आया है।
कल बालकनी में नज़रे मिली थी उनकी आज देखो सुर्खियों में आया है, मोहब्बत का अख़बार आया है।
सूखे कुछ गुलाब जो बंद थे किताबों...