...

4 views

हैं एक दुनिया ख्वाब से भरी..!!
हैं एक दुनिया ख्वाब से भरी,
हिम्मत, मेहनत और हौसलें की उड़ान से भरी,
आँखों के ख्वाब को हकीकत करने की उम्मीद से भरी,
बिना साथी के सफ़र में मंज़िल पाने से भरी,
अकेले ही ऊंचीं-नीचीं राहों के फासलों को जीने से भरी,
फ़ूलों को पाने और कांटों से बचने की ख्वाहिशों से भरी,
रजत तेरे इरादों को तोड़ती-जोड़ती-बाधतीं बस इस
कशमकश से भरी,
किसी नदी के प्रवाह की तरह आगे बढ़ने की सलाहों से भरी,
हैं एक दुनिया ख्वाब से भरी...!!
© Rajat