...

14 views

डर क्या है ?
मुझे इतना डर लगता है कि मैं एक जगह से हिल भी नही पाती ।
किसी को देखु तो इतनी हिम्मत नही ला पाती ।
आखिर क्या है ये डर जो मुझे दिन रात सताता रहता है ?
और मुझे ऐसा लगता है कि वो मेरे साथ हमेशा रहता है ।

पागल सी होगयी हु मैं , डर है इसकी वजह !
क्या मैं रह पाउंगी हमेशा अकेली इस जगह ?
कोई न दे साथ जब मेरा , में हो जाती हु एकदम अकेली ,
कैसे रहपाउंगी मैं इस हवेली में अकेली अकेली !?

न चाहते हुए भी रहना पड़ रहा मुझे यहा ,
डर के साथ कैसे रह पाउंगी में यहा?

धन्यवाद 🙏