...

11 views

हम सब की जान तिरंगा है🇮🇳
हमारा मान हमारी शान तिरंगा है,
इस भारत बर्ष की पहचान तिरंगा है।

ह्रदय के आवास में हर इक श्वासं में
मातृभूमि की गोद में ,
अंतरिक्ष आकाश में,
जन- जन की हर आवाज में जयगान तिरंगा है,

बच्चों की ठिठोली में शशि सी सूरत भोली में
दीवाली के दीपों में,
होली की रंगोली में,
पंछियों के कलरव और कोयल की मीठी वोली में यशगान तिरंगा है,

हर दुआ में ,हर एक इबादत में
मर मिटे मात्रभूमि की रक्षा की खातिर,
उन वीरों की शहादत में,
मन के हर तार में वतन की मोहब्बत में
नर- नारी की पुकार में गुणगान तिरंगा है

ताज के दीदार में दिल्ली के दरबार में
इंडिया गेट, बुलंद दरवाज़ा ,लाल किले की हर दीवार में,
जंतर-मंतर ,भारत भवन , कुतुब-ए-मीनार में,
अरावली ,आबू, हिमालय और गंगा की धार में सम्मान तिरंगा है।

हर मंदिर और मस्जिद में,गिरीजाघर गुरूद्वारे में,
गीता ,बाइबल और गुरूग्रथंसाहब ,पाक-ए -कुरान में,
भजन-कीर्तन ,पाठ- पूजन , प्रार्थनाऔर अज़ान में,
सारा भारत शीश झुकाता बस तेरे सम्मान में
यात्री की जान तू ईमान तिरंगा है,

🇮🇳जय हिन्द🇮🇳
🙏स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏

-रविकांत यात्री-