...

15 views

मेरे पापा ♥️
उनसे ही है जीना, उनसे ही मरना ,
जब वो है मेरे साथ तो दुनिया से क्या डरना ।
एक मांगों दस लाते है,
कोई भी परेशानी हो मेरे सामने मुस्कुराते है।
इतना कोमल हृदय लेकर भी
मेरे सामने सख़्त बन जाते है
मेरी खुशियों के लिए
खुद की तकलीफे छुपाते है।
क्यो इतने प्यारे होते हैं पापा जो
निस्वार्थ भाव से मुझे जीवन जीना सीखाते हैं।
कैसे करू उनकी व्याख्या,
उनकी व्याख्या में दुनिया के शब्द ही कम पद जाएंगे ,
बस मेरी सासों से भी ज्यादा जरूरी है वो मुझे ,
उनके बिना हम मर जाएंगे ।

Happy Father's day Papa ♥️
🙏

© Tanya Tripathi