...

2 views

आज कल का प्यार
आज कल का प्यार
कहेका है ये प्यार
करते है ये दिलो का सौदा
बना रक्खा है इन्होंने व्यापार।

देखो ना, लाए है ये ज़माने में
कुछ नए शब्द ऐसे (situationship, poly, time-pass) jese
जिन्हे दे बैठे है ये प्यार समान अधिकार
दे कर इन्होंने प्यार की परिभाषा नई
करा है पाक प्यार को शर्मशार l

जताते है ये दूसरो पर अधिकार
कहते है हम करते है उनसे प्यार
जो कभी ना समझे प्यार को
वो कर रहें है आज प्यार का प्रचार।

तो सबको प्यार पता ही होगा
घर के बड़ो ने बताया ही होगा
तो बताओ क्या है प्यार
आखिर क्या है ये प्यार
अरे पता है क्या है प्यार
या वो भी बताने हम आए।

तुम सब तो प्यार को बना बेठे हो व्यापार
अगर जानना चाहते ही हो क्या है प्यार
अरे बंद करो पहले तुम्हरा ये व्यापार
तब जाके पता चलेगा होता क्या है प्यार।

अरे उठाओ शास्त्रों को ढूंढो उसमे होता क्या है प्यार
पड़ो सत्यवान शावित्री की कहानी
जो सुनी होगी तुमने बड़े बुजुर्गो की जुबानी
करो उनकी शिद्दत का आभास
होगा तुम्हें सच्ची मोहब्बत का अहसास।

अरे तुम आकर्षण को समझ बैठते हो प्यार
भागते हो उनके पिछे
जो प्यार को बना बैठे व्यापार
ऐसे थोड़ी ना होता है प्यार।

यदि करना है सच्चा प्यार तो
वो सब तुम्हे भी झेलना होगा
कांटो पर चलना होगा
आग में जलना होगा।

अरे जाके पूछो उस पाक सुरत से
खुदा की उस हसीन मुहरत से
जो सहती है 9 माह यातना
अलग करती है अपने जिस्म से आत्मा।

जाके बैठो उनके पास वो बताएंगी
होता क्या है ये प्यार , पता चलेगा तुम्हे
इन सब में नही करते जल्दबाजी
अरे ये तो खेल है रूहानी
जिसको बना बेठे थे तुम जिस्मानी।

अरे जाके पूछो उस शाम से
उस सूरज और चांद से
होता क्या है ये प्यार
तब पता चलेगा तुम्हें
है ये एक ऐसा बलिदान
जिसके बदले में तुम्हें नहीं मिलता सम्मान।

जानो सच्चे प्यार की कीमत
मत बनो इनसे अनजान
जाके बतलाओ सबको
होता क्या है ये प्यार
होता क्या है ये प्यार।
© All Rights Reserved
#love
#truelove