...

5 views

श्रोता
सुनने वाला अच्छा बनना है,
सब कहते हैं, यही सिखना ै।
जब सुनने वाला खुद को पाया,
सिर्फ सुनता हूँ, यही पाया।

मेरे लिए कोई सुनने वाला नहीं,
कहानी मेरी सुनने वाला कहीं नहीं।
सुनते-सुनते थक गया हूँ मैं,
अब सुनने वाला खोज रहा हूँ मैं।

हँसी की बात ये है प्यारी,
सबको सुनने की बारी-बारी।
पर मेरी आवाज़ कहीं खो गई,
सुनने की चाहत अधूरी रह गई।







© @SASWOTI