...

2 views

5251 साल की धरोहर
पांच हजार दोसो इक्यावन साल पहले, आया प्रभु का अवतार,
पृथ्वी पे आए, किया धरती पे प्यार,
कोटि-कोटि धन्यवाद तेरा, हमपे किया यह उपकार,
तू निर्बल का सहारा, तू संसार रखवाला।

जय जयकारा, जय जयकारा,
स्वामी देना साथ हमारा।
जय जयकारा, जय जयकारा,
स्वामी देना साथ हमारा।

जिस पे तेरी छाया, उसको...