...

7 views

हैप्पी फादर्स डे

पापा शाम को घर जल्दी आना,
आते हुए कुछ खाने को लाना,
पापा अपना ध्यान रखना,
धूप मे ज्यादा मत निकलना,
पापा गर्मी बहुत हैं,
बीच बीच में ठंडा पीते रहना,
पापा काम थोड़ा कम होगा, चल जाएगा,
लेकिन आपके माथे का पसीना नही देखा जाएगा,
पापा ठंडी में अपना ध्यान रखना,
चाय, कॉफी अपने साथ रखना,
परियों का कहानी हो न हो,
ऐसी बातें घर में होनी चाहिए ,
जो सिर्फ हमारे लिए जीते हैं,
कुछ पल ही सही हमे उनके लिए जीना चाहिए।।
poetry_gilter