...

16 views

रिश्ते
कुछ कहानियां अच्छी हैं
पर सच्ची नहीं
कहीं प्यार सच्चा हैं
लेकिन निभाते नहीं
कुछ कहानियां लिखने को बनतीं हैं
तो कोई प्यार पाने को तरसते हैं
कुछ रिश्ते नाटकबाजी है
तो कहीं सच्चा प्यार अधूरा सा है
क्या है प्यार और रिश्ते का अर्थ
कुछ ना जानू में ईश्वर का राज़
पर इतना तो जानती हूं कि
ये मेरी खुदकी लड़ाई हैं
जिंदगी की जंग जीतने की
और खुशीसे जीने की
© Hana