...

12 views

पिता
अपने क्रोध के वशीभूत हो
इच्छा तो बहुत है
खरी खोटी ख़ूब सुनाऊं
उसको उसकी औकाद बताऊं।

पर जब वो सामने होता
आंखे नम पड़ जाती
क्रोध काफूर हो जाता
जज़्बात हिचकियां लेते
आंखे बंद करते ही
मानस पटल पर एक चलचित्र...