...

6 views

पापा
कहते हैं मायका
तो मां से होता है,
पर मां के बाद .….
मेरा मायका तो
पापा ने बना रखा है,
जाती हूं जब भी वहां.....
सारा लाड़ दुलार .....
पापा में समा रखा है,
मेरा मायका तो
पापा ने बना रखा है,
हाथ रखते हैं सर पे जब भी
मुस्कराकर मेरे
खुद को मां की
जगह पाते हैं
अपनी तकलीफ
को छुपाते हैं
सारा दर्द सीने
में दवा रखा है
मेरा मायका तो
पापा ने बना रखा है
जब कुछ समझ
में नहीं आता
जब भी है मेरा
मन घबराता
यादों में मां आती हैं और
पापा की ऊंगली
पकड़ा जाती हैं
पापा ने सारा
दायित्व निभा रखा है
मेरा मायका तो
पापा ने बना रखा है
कितने साल हुए
मां को गुजरे हुए...