...

37 views

मैं तन्हा सी... 🌹
मैं तन्हा सी
तेरी यादो में खोयी रहती हूँ
ना जाने क्या हुआ है मुझको
खुद से ही अनजान सी लगती हूँ
हुआ करती थी हर पल जिन लबो पर खिलखिलाती इठलाती सी हसी
आज उसी हसी से बेगानी बनती हूँ

मैं तन्हा सी
तेरी यादो में खोयी रहती हूँ
रिश्ता तेरा मेरा कुछ...