...

3 views

जगत की रीति
जगत की ये रीति वही पुरानी है
असफलता के बाद ही लिखी जाती
सफलता की कहानी है
भले ही वो चाह कितनी ही पुरानी है

पांव में जूते ना हो
फटे पुराने तुम्हारे हाल हो
अंदर से तुम बेहाल हो
फिर भी तुम्हें मुस्कुराते रहना है
अब तो मुस्कान ही तुम्हारा कहना है
फिर तो मुसीबतों का भी क्या ही कहना है
क्योंकि
जगत की ये रीति वही पुरानी है
असफलता के बाद ही लिखी जाती
सफलता की कहानी है
भले ही वो चाह कितनी ही पुरानी है

तुम हार चुके हो
तुम थक चुके हो
दौड़ दौड़ कर पसीना बहा चुके हो
फिर भी तुम्हें चलते जाना है
मंजिल थोड़ी देर से भले ही मिले
फिर भी तुम्हें धीरे-धीरे ही सही
लेकिन चलते रहना है
क्योंकि
बड़े बुजुर्गों का भी यही कहना है
कि जगत की ये रीति वही पुरानी है
असफलता के बाद ही लिखी जाती
सफलता की कहानी है
भले ही वो चाह कितनी ही पुरानी है

भले ही तुम्हारे साथ कोई ना खड़ा हो
ना आगे ना कोई पीछे पड़ा हो
काफिला भी कोई ना बड़ा हो
फिर भी अकेले ही सही
लेकिन सबसे भीड़ते जाना है
हाथों से हाथ बढ़ाते जाना है
मुश्किलों को भी मुंह तोड़ जवाब देते जाना है
क्योंकि
जगत की ये रीति वही पुरानी है
असफलता के बाद ही लिखी जाती
सफलता की कहानी है
भले ही वो चाह कितनी ही पुरानी है

अगर भाग सके तो भाग ले
दौड़ सके तो दौड़ ले
चल सके तो सीना तान के चल ले
आखिरी बार ही सही
लेकिन एक लंबी सी छलांग लगा ले
अपने सपनों को कागज़ में उतार ले
कागज़ के शब्दों को हकीकत बना ले
क्योंकि मानो या ना मानो
लेकिन
जगत की ये रीति वही पुरानी है
असफलता के बाद ही लिखी जाती
सफलता की कहानी है
भले ही वो चाह कितनी ही पुरानी है
© Jepin Tank

#poetrycommunity #poemoftheday #writco #writcoapp #writer #Writing #WriteIndia #hindipoem #hindiwriter #lifelesson