...

3 views

प्यार
तेरी यादों का सफर है नया अब ,
तेरी यादों का सबेरा है नया अब ,
तेरे दिल की बाते जब श्वाशो ने की ,
सच कहें रहा तेरी ही यादो में अब ,

तेरी यादों में अब हरपल में खोया हु ,
तेरी ही दिल मे हरपल में समाया हु ,
मेरे बिना अब तेरे हर स्वपन है अधूरे ,
मेरे बिना अब तेरे हर ख्याल है अधूरे ,

चांदनी रातो के अब लम्हा कुछ नया है ,
एक दिल एक जान का प्यार नया है ,
मेरे बिना अब ना हो तेरी अब ये जिंदगी ,
आ जाओ मिले अब जियेंगे नई जिंदगी ,

कब तक रहोगी तुम अब यादो में मेरी ,
कब तक देखोगी तुम दिल के सिर्फ स्वपन ,
आ जाओ मिलके अब सच करे ये स्वपन ,
आ जाओ मिलके अब बनाये नया जमाना,

मैरे बिना अब हर रातो के तेरे ये आंसू ,
सच कहें रहे अब तेरे ही प्यार का दर्द ,
आंसू को छोड़के अब सच करदो स्वपने ,
आ जाओ खुल के तुम सच करदे ख्वाईशें ।


© All Rights Reserved