...

12 views

!! मोहब्बत तो करते है लेकिन !!
मोहब्बत तो बेशुमार करते है हम आपसे,
पर हमको बयाँ करना नहीं आता।।

आप भी करते है मोहब्बत क्या हमसे??
बातें तो करते हैं पर जताना नही आता।।

आप ही बातें कर लिया करिये हमसे,
क्युकि मोहब्बत की बातें करना हमें नहीं आता।।

खुश रहने लगे है हम जब से मिले है आपसे,
पर खुशी का ये राज जाहिर करना नही आता।।


पता नहीं कभी कर भी पायेंगे इज़हार आपसे,
इश्क़ करते अरसा हो गया पर आपसे बताना नहीं आता।।

कब से इंतज़ार कर रहे हैं कभी तो मोहब्बत की बातें करो हमसे,
डरते है आपको खोने से पर आपसे कहना नही आता।।

मोहब्बत तो बेइंतेहाँ करते है हम आपसे,
पर लफ़्ज़ों मे बयाँ करना नही आता।।

लिखती हूँ मैं वो जो हमें आपसे ,
बयाँ करना नही आता।।






© -ਸਾਕਸ਼ੀ