...

8 views

मुक्ति
छोड़ आई मैं वो राहें
जो दिखने में तो पक्की सड़क थीं
पर असल में दलदल से कम न थीं...

छोड़ आई मैं वो आदम
जिसे मेरे प्रेम, समर्पण और एकनिष्ठता
की कदर न थीं..

थाम लिया है मैंने खुद का ही हाथ
भर लिया है मैंने खुद को ही बाहों में
क्योंकि अब नहीं छोड़ूंगी मैं अपना साथ!

मुक्त करा लिया है मैंने
खुद को सारी कुंठाओं से!

© @Aayushi_Yadav

#healing #lovemyself #self-love