...

14 views

फिर से कर शुरुआत तु
कर लें एतबार खुद पर तु
हार कर फिर से कर शुरुआत
कानों में जो दुनिया शोर करें
मत सुन सारी फ़िज़ूल की बात

ठहरे ठहरे कुछ ना मिले
क़दम बढ़ा ले दुनिया झुकें
वक्त की कीमत ध्यान में रख
तेरा ज़फ़र कभी ना रूके

पंछी बन कर उड़ जा आसमां में
डर ना रख तु गिरने का
रात हार की सुबहा गई
फिर कल में क्यों मरने का

कर लें ख़ुद से बातें सारी...