खामोशी हरदम मौत नहीं
खामोशी है खौफ कहीं, खामोशी कहीं प्यार है
खामोशी है आशा कहीं, खामोशी कहीं विश्वास है,
खामोशी है ईमान कहीं, खामोशी कहीं एहसास है
खामोशी है इंतजार कहीं, खामोशी कहीं इज़हार है,
खामोशी है इंतकाम कहीं, खामोशी कहीं परिणाम है
खामोशी है मनोहारन कहीं, खामोशी कहीं मन की हार है,
खामोशी है इजाज़त कहीं, खामोशी कहीं इंकार है,
खामोशी है मिलन कहीं, खामोशी कहीं याद है,
खामोशी है सुख कहीं, खामोशी अंत में श्मशान है।
खामोशी है आशा कहीं, खामोशी कहीं विश्वास है,
खामोशी है ईमान कहीं, खामोशी कहीं एहसास है
खामोशी है इंतजार कहीं, खामोशी कहीं इज़हार है,
खामोशी है इंतकाम कहीं, खामोशी कहीं परिणाम है
खामोशी है मनोहारन कहीं, खामोशी कहीं मन की हार है,
खामोशी है इजाज़त कहीं, खामोशी कहीं इंकार है,
खामोशी है मिलन कहीं, खामोशी कहीं याद है,
खामोशी है सुख कहीं, खामोशी अंत में श्मशान है।