बादलो के पीछे छुपा चाँद
बादलो के पीछे छुपा चाँद से चेहरे का दीदार,
हुआ मुश्किल,तुझमें समाया नौ दुर्गा रूप भवानी!
ना समझ तू इस नारी को अबला,इसने ही रचा है,
इतिहास कल का,तुछ मानव समर्पण ना पहचानी!
डर मत बीच भवर में,तेरे अंदर नारी शक्ति समाई,
लड़ती जा तू वीरांगना की ...
हुआ मुश्किल,तुझमें समाया नौ दुर्गा रूप भवानी!
ना समझ तू इस नारी को अबला,इसने ही रचा है,
इतिहास कल का,तुछ मानव समर्पण ना पहचानी!
डर मत बीच भवर में,तेरे अंदर नारी शक्ति समाई,
लड़ती जा तू वीरांगना की ...