...

9 views

मैं और नदीयाँ
पहाड़ों के आलिंगन से निकल कर
उसकी निष्टुरता की जकड़न से होती हुई
ख़ुद की सारी मर्यादाएं तोड़कर
जिसकी नियति टूटना है..
एक प्रेयसी
अपनी देह में सिहरन दौड़ाती
पर्वतों के कंधे से छूटकर
प्राकृतिक,उन्मुक्त,भावविभोर
स्वयं की आख़री बूंद तक निचोड़कर
शिला की हर सीमाएं लांघे
सुरज की केसरिया लाली से सज्ज
जब बंजारों का संगीत सुनाती हुई
अपने प्रियतम को मिलने...