...

3 views

शुभ धनतेरस
अमृत कलश लिए आज हुए थे प्रकट धनवंतरी,
तिथि त्रयोदशी और समुंद्र मंथन की थी वह घड़ी
धनतेरस मान इस दिन को हम बड़ी खुशी से मनाते हैं,
और सभी तेरह दीपक से अपने चौखटों को सजाते हैं,
मां लक्ष्मी की आरती कर, हम मंगल गीत भजन हैं गाते,
और उनसे सुख, समृद्धि और वैभव आशीर्वाद स्वरूप हैं पाते
फिर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ करते हम सब इंतज़ार,
ढेरों खुशियों संग मनाने के लिए दीपावली का त्योहार।

Smriti Trivedy
© All Rights Reserved