...

8 views

सनातन धर्म
विश्व को जिसने सिखाया,
ज्ञान क्या! विज्ञान क्या!
संदेह उसपर मिथ्य है,
धर्म सनातन दिव्य है।

मांगते प्रमाण जो,
उनको जरा ये बोध हो;
ब्रम्हांड के संरक्षक की,
भला कैसे शोध हो?

जब भी अधर्म का पग बढ़ा,
रक्षक बन के वो आए है;
बन कर राम तो कभी कृष्ण,
धर्म का मान बढ़ाए है।
© insinuation_pen✒️