कोई भी नहीं तेरे सिवा💌
वक्त के साथ
हमारे बीच दूरियों को
मैंने सहना सीख लिया
अब तेरी यादों में खो भी जाऊं
तो पलकें नहीं भिगोती मैं
ज़िंदगी चल रही है
जी रही हूं शायद मैं तेरे बिना
पर एक संदूक है दिल में
जिसमें तेरी धुंधली तस्वीरें
संभली हुई हैं
जिसमें तेरी और मेरी
प्यारी सी यादें बसी हुई हैं
मैं भुला नहीं पाती तुम्हें
इतने बरसों के बाद भी
ये बात मुझे आज भी हैरान करती है
रोज़ मुझसे सवाल करती है...
हमारे बीच दूरियों को
मैंने सहना सीख लिया
अब तेरी यादों में खो भी जाऊं
तो पलकें नहीं भिगोती मैं
ज़िंदगी चल रही है
जी रही हूं शायद मैं तेरे बिना
पर एक संदूक है दिल में
जिसमें तेरी धुंधली तस्वीरें
संभली हुई हैं
जिसमें तेरी और मेरी
प्यारी सी यादें बसी हुई हैं
मैं भुला नहीं पाती तुम्हें
इतने बरसों के बाद भी
ये बात मुझे आज भी हैरान करती है
रोज़ मुझसे सवाल करती है...