...

10 views

तलाश
हमसफर की तलाश में ,
मैं सफर पर निकला हूँ !

आंखों में उम्मींद लिए ,
डगर- डगर फिरता हूँ !

ढूँढा तुझे हर जगह ,
थी तलाश तेरी ही हर दफा !

मेरी मंजिल अब तू ही ,
तू ही जरिया जीने का !

आँखें हैं थक चुकी ,
आ भी जा तू कहा !

आए खुदा तु बता ,
मेरी मंजिल है कहां !

© @mrinalini_rana


P.C :- #Rajesh_thakur_4777