...

5 views

सालो के लक्षण
जिनसे ना कोई कुंडली मिली, ना गण मिले
इन कमीनो से केवल बर्बादी के लक्षण मिले
लक्षण मिले इनसे बस वो मवाली से
हर वक्त मुंह पर बसी वो गंदी गाली के
परेशानियां भी हंसकर भूल जाए साथ इनके
जब ये किस्से सुनाए अपनी पुरानी वाली के
पर सच है की खुशियां वहीं जहा मन मिले
अच्छा हुआ जो इन कमीनो से हमारे लक्षण मिले
© Goyal_writes_