...

38 views

उस मोड़ पर मिलना
उस सड़क के किनारे पर मिलना,
जीवन के कठोर चौराहे पर मिलना,
जब मेरी तस्वीर तेरी रूह भूल जाए और मेरी यादें तेरे जहान
से वाष्पीभवन हो जाएं,
जब सांसो का संघर्ष खत्म होने को हो
और
ख़िज़ाँ तुझे आगोश में लेने को हो,
तब जीवन के उस मोड़ पर मिलना,
जी-ते-जी तेरा साथ न देसाका,
शायद कब्र के बगल में
तेरी सोहबत नसीब हो।
© Poshiv