...

5 views

हारे हुए लोग
हारे हुए लोग भी जीत सकते हैं
अगर उनके मन को
बांध कर रखा जाए....इस भरोसे से
*"तुम लड़ो-मैं हूँ तुम्हारे साथ!"*

उनकी रोती हुई आंखे भी हंसने लगेगी फिर
अगर जो उनके घावों की पपड़ियों को प्रेम से सहला भर दिया जाए
हर कोई एक जैसा नही...