...

6 views

राधा कृष्ण

राधे कृष्ण !

इस नाम को कौन नहीं जानता ? जब कभी भी प्रेम की चर्चा होती है, राधे कृष्ण का नाम सबसे पहले बहुत ही प्यार से लिया जाता है ।
तो चलिए, मैं आज आपको इन्हीं के प्रेम की एक दास्तां सुनाता हूं ।

राधा कृष्ण के प्रेम की शुरुआत

जब राधा कृष्ण को प्रेम हुआ तो ये बात पूरे ब्रजमंडल में आग की तरह फैल गई और सभी इनके प्रेम की चर्चा करने लगे ।

दोहा

प्रेम हुआ जब श्याम को, जान गया संसार ।
सभी कहें ये देख लो, कितना प्यारा प्यार ।।

सारी गोपियां राधा कृष्ण के प्रेम को देखकर अपने अपने प्रेम की कल्पनाएं करने लगीं । लेकिन इसके विपरित राधा की चिंता बढ़ने लगी । कि कहीं ऐसा न हो, कि मेरा कान्हा मुझे छोड़कर कहीं चला जाए और मैं अकेली रह जाऊं ।

यमुना घाट पर चुपचाप बैठी, चिंता से व्याकुल राधा को देख कृष्ण बोले ...

दोहा

आज अचानक क्या हुआ, क्यों हो तुम बेचैन ।
बात करो कुछ प्यार से, पोछो अपने...