...

5 views

जन्म दिया है कोई एहसान नहीं किया...
अनामिका जी आपकी सोच...

जन्म दिया है तो
पालकर एहसान नहीं किया
पालने के लिए देखभाल किया है तो भी
कोई एहसान नहीं किया
देखभाल के लिए जरूरतें पूरी की
तो ये तो करना ही था
इसमें भी कोई एहसान नहीं किया

जन्म देने के लिए
आग्रह तो किया नहीं था
न देते जन्म
देकर कोई एहसान नहीं किया
तपते गिरते तबियत में
रात रात जागे हो तो
एक चीख पर बिना सोचे दौड़े हो तो क्या
भूख प्यास मर गई हो उनकी चिंता में तो क्या
जन्म दिया है कोई एहसान नहीं किया

जन्म देने का मतलब कतई ये नहीं
कि उन पर तुम्हारा एकाधिकार है
ये जीवन उनका आजादी उनकी है

वो करेंगे दिशाएं तय
रास्ते भी वे ही खुद चुनेंगे
कि चलना तो उन्हीं को है
चलने के लिए वे आपके पैर नहीं मांगेगे

क्या हुआ चलते हुए
उन्हें कोई चोट लग जाए तो
दिल आपका...