...

1 views

कुछ खास पलो की ख़ुशी मेहसूस करवाते है वो....
मुलाक़ातों में हमने उन्हें मेहसूस किया है,
शरमाता हुआ चेहरा मानो आंखों से प्यार झलकाता है।

साथ होकर भी हम शीशे से उनसे प्यार करते हैं,
निहारते हुए उनका चेहरा उन्हें अपने साथ मेहसूस करते हैं।

करीब उनके जाऊ तो डर से तिलमिला जाते हैं वो,
धड़कने तेज़ होकर पसीने की चादर ओढ़ लेते...