...

10 views

रवानी
#सड़क
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
पूरा सड़क कदम ए दुश्वार का
कब तक ये सहते रहे हम
किल्लतों से ज़िंदगी काटते रहे हम
इस कौम के लिए फर्ज़ निभाएं
किसी यार को बेघर न होने दें हम
इन आधे सड़कों की भी अपनी कहानी है
आस कदमों की है जहां छाई वीरानी है
मंजिल भी वहीं जहां चाहत हो
इन आधे सड़कों में भी पूरी रवानी है


© anamika