सब गवाही देंगे 🖇️😔
किसी ने हमसे पूछा--
वो तेरा प्यार था ये बता ही कौन देगा
तेरे प्यार की ऐ आशिक! गवाही कौन देगा?😔
वो अश्क जो उसने बहाए होंगे,
वो सारे खत जो उसने जलाए होंगे
वो लपटें जो उन खतों को जलाती होंगी
उसके दिल एक खंजर चुभाती ही होंगी।
वो राख जो बची होगी आखिरी जलकर
उसको भी चूमा होगा उसने हाथ रखकर ।
वो खाने के कौरे जो उसने हटाए होंगे,
...