...

5 views

क्यों सुनूं में सबकी🤔🤔🤔🤔🤔🤔
क्यों सुनूं में सबकी
क्या में खुद के लिए कुछ सोच नही सकती
कोई बोले पढ़ाई कर लो
कोई बोले ना करो
कोई बोले जॉब कर लो
कोई बोले ना करो
कोई बोले शादी कर लो
कोई बोले ना करो
कोई बोले अपनी हद में रहो
कोई बोले हादमे रहना सिखाओ
कोई बोले चलते जाओ
कोई बोले रुक जाओ
कोई बोले किसी से बात मत करो
कोई बोले सबसे बोलो
कोई बोले मुस्कुराती क्यों नही
कोई बोले इतना मुस्कुराते क्यों हो
घर वाले बोले शादी कर लो
चाहे कैसा भी हो तुम्हे सोचने की
नही देखने की जरूरत है
कोई बोले तुमको घूंघट में रहना है
लेकिन कोई गड़बड़ नही होनी चाहिए
तुमको सोचने की जरूरत नहीं
कोई सिर्फ साड़ी पहनो चाहे
तुम संभाल पाओ या नही
तुमको सोचने की बोलने जरूरत नही है
बच्चे अच्छे से पढ़ाई करवाओ
लेकिन तुमको बोलने की जरूरत नही है
बच्चे फेल हुए...