...

6 views

जवाबी इक़दम
जो चुप्पी तुम्हारी शोर हैं,
वह शोर मेरे रूह का सुकून है |
जो घाव तुम्हारे दिल में है,
उस घाव का दर्द मेरे सीने में है,
जो चुप्पी तुम्हारी शोर है,
वह शोर मेरे रूह का सुकून है |

तुमसे, कुछ सुनने को तोह हम बेचैन है |
उस तन्हाई के हम हिस्सेदार हैं,
जो सैलाब उन आँखों में है,
उस सैलाब के नशे में हम चूर हैं,

जो चुप्पी तुम्हारी शोर हैं, वह शोर मेरे रूह का...