The Silent Voice
वो दबी दबी सी आवाजे
जो शोर हमेशा करती है
करने जीवंत अस्तित्व प्रकट
वो अंत समय तक लडती हैं
कही चिंटी है वो छोटी सी
या देखो तुम वनराज खड़ा
जीने का है संघर्ष पटल
हर जीव अपनी जगह अड़ा
वो उड़ रहा उनमुक्त गगन
साँसे उसकी भी थाम ही दी
रोया होगा...
जो शोर हमेशा करती है
करने जीवंत अस्तित्व प्रकट
वो अंत समय तक लडती हैं
कही चिंटी है वो छोटी सी
या देखो तुम वनराज खड़ा
जीने का है संघर्ष पटल
हर जीव अपनी जगह अड़ा
वो उड़ रहा उनमुक्त गगन
साँसे उसकी भी थाम ही दी
रोया होगा...