...

15 views

एक ख्वाब में गुम....


सूरज की किरण जब मेरे आंगन में गिरती हैं,
पत्तों पे बैठे ओस की तब बूंदे चमक उठती है।

महकी ठंडी-सी हवाएं कुछ गुनगुनाकर,
मेरी कानों में मिश्री घोलती हैं।
मंदिर की घंटियां भी तब,
हवा के साथ राग अपने मिलाती...