...

0 views

शिक्षक
मेरे शिक्षक मेरे गुरु मेरे भगवन,
आपको मेरा शत-शत नमन।।
मेरे जीवन में ज्ञान का दीप जलाने के लिए,
मुझे सदमार्ग दिखाने के लिए
मेरे अंदर साकारात्मक ऊर्जा का
प्रवाह करने के लिए
मेरे दुर्गुणों को दूर कर
मुझे सद्गुणों से संवारने के लिए
मेरे हुनर को पहचान कर,
मुझे निखारने के लिए
मेरी सहायता करने के लिए
मुझ से बेहतर मुझे समझने वाले
अपना सम्पूर्ण जीवन अपने शिष्यों
को समर्पित करने के लिए
अंधकाररुपी अज्ञानता को दूर कर
ज्ञानरुपी प्रकाश से मुझे नवाजने के लिए
मेरे भविष्य का निर्माण करने के लिए
मुझे आकार देने के लिए
अपने विचारों से मेरा पथ प्रशस्त करने के लिए
मुझे प्रोत्साहित करने के लिए
मुझ में नया जोश नई उम्मीद जगाने के लिए
मेरे नादानियों को सर आंखों पे धरने के लिए
मेरे मस्तक पर विजयी तिलक भरने के लिए
मुझे कुम्हार की तरह गढ़ने के लिए
मुझे जीवन का बहुमुल्य सीख देने के लिए
मुझ में समर्पण की भावना जगाने के लिए
मुझ में देश प्रेम की ललक भरने के लिए
मेरी पहचान बनाने के लिए
मुझ जैसे अदनी को
अपना शिष्य स्वीकारने के लिए
बदलते परिवेश में मेरा हाथ थामने के लिए
सही और गलत में फर्क समझाने के लिए
मेरे व्यवहार को निखारने के लिए
मेरे जीवन को दिशा देने के लिए
मेरी नादानियों को हंस के टालने के लिए
मुझे समय का मुल्य बताने के लिए
मुझे जीवन का गणित सीखाने के लिए
मुझ में संस्कार भरने के लिए
मेरे सर पे स्नेह भरा हाथ रखने के लिए
मुझ में आत्मसम्मान जगाने के लिए
हे गुरुवर आपको मेरा कोटि-कोटि नमन..!!
मेरे सभी आदरणीय शिक्षकों को
शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाएं
आपके बिना हम कुछ नहीं
हे शिक्षक,
आप पुष्प पंकज का,आप चन्दन मस्तक का।।
मिल जाए गर आपके चरणों की थोड़ी सी धूल,
तो हो जाऊं मैं भी हे परमेश्वर कमली का फूल ..!!
किरण