ऑफिस या घर
पिताजी ऑफिस जाते हैं,
मां घर और घरवालों को संभालती हैं,
मैं ऑफिस के साथ घर भी संभालती हूं
मां कहती है, ऑफिस से ज़्यादा घर ज़रूरी है,
पिताजी के लिए जितना ऑफिस, उतना ही घर ज़रूरी है,
तो घर और ऑफिस की ज़रूरत मेरे लिए लगभग बराबर है।
इन दोनों में ही उलझ कर गिरती और चलती रहती हूं,
कभी एक ज़रूरी हो जाता है, तो कभी दूसरा।
सब करने के बाद जब ये सुनती हूं
कि दोनों ही जगह और बढ़िया होने की ज़रूरत है,
तो तनाव बढ़ता जाता है,
अंत में मैं दोनो जगह,
average performer बनना चुन लेती हूं।
© Atul Mishra
#kalammishraki
मां घर और घरवालों को संभालती हैं,
मैं ऑफिस के साथ घर भी संभालती हूं
मां कहती है, ऑफिस से ज़्यादा घर ज़रूरी है,
पिताजी के लिए जितना ऑफिस, उतना ही घर ज़रूरी है,
तो घर और ऑफिस की ज़रूरत मेरे लिए लगभग बराबर है।
इन दोनों में ही उलझ कर गिरती और चलती रहती हूं,
कभी एक ज़रूरी हो जाता है, तो कभी दूसरा।
सब करने के बाद जब ये सुनती हूं
कि दोनों ही जगह और बढ़िया होने की ज़रूरत है,
तो तनाव बढ़ता जाता है,
अंत में मैं दोनो जगह,
average performer बनना चुन लेती हूं।
© Atul Mishra
#kalammishraki