...

7 views

माएँ ऐसी क्यों होती है
माएँ ऐसी क्यों होती है
दुआएँ सारी देती है पर गले लगकर रोने नहीं देती फिक्र भी खूब करती है और कमज़ोर भी पड़ने नहीं देती,
घड़ी भर भी पास बैठती नहीं और अकेला महसूस भी होने नहीं देती...
बड़ी,दनौरी आचार और प्यार खाली पर्स वापिस जाने नहीं देती...
सुखी समृद्ध रहे उनकी बेटी यही एक आस विश्वास रख "तुलसी" दे देती है उपहार में कभी निराश लौटने नहीं देती..
विषम परिस्थितियों में नास्तिक सी हो जाती हूँ मैं,और वो हैं कि मेरे लिए देव पूजन नहीं भूलती...माएँ कभी बूढ़ी नहीं होती
इतना आशीर्वाद देती है कि आँचल में हिम्मत बांधकर घर से यूँ ही विदा कभी होने नहीं देती...!!