...

15 views

कब ये इंतज़ार खत्म हो ...😫😩🤕
कब ये इंतेजार खत्म हो
और कब उससे मुलाकात हो

कब ये बेसब्र के दिन ढले
और कब उससे मिलने की आखिरी रात हो

कब ये दूरियां खत्म हो
और कब उससे मिलने की पूरी चाहत हो

वैसे तो दिल के सबसे करीब हैं वो मेरे
पर मेरे सामने हो तो क्या ही बात हो

इंतेजार लंबा है हम दोनो का
पर डर भी है की कब किस की आखिर रात हो

हम दोनो ने दूरी बनाई जरूर है
पर जब ये दूरियां मिटे तो बस...