...

11 views

TRUELY BY HEART

मत गुमहराह कर इस संसार को,
साथमैं ईस समाजको,
तेरी चुपुर चुपुर बातो से!
निकलकर देख जरा सडको पर,
बे बस और लाचार तडते है लोग !
वतनकी राह के लीए चल पडे है
लोग उठाये दु:ख की गठरी का झोला,
बिलकते बच्चोकी पुकारे है,
पापा जल्द धर आजावो !
न हाम रही अब दीलमैं,
न दोलत रही जेबमैं!
जिनके लिये कमाने आये थे!...