...

16 views

बस एक झूठी ख्याईश थी!!
मेरी नशीली आंखों में डूब कर,
खोना था उसको
मुझे याद है उसने बड़ी सिद्दत से
कहा था ये मुझको
पर उसकी उन सादगी सी निगाहों में ही खो बैठे हम खुद को
और पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहते हैं ये बताना ही भूल गए हम उसको
और क्या पता था वो उसका मेरी आंखों में डूबना बस एक झूठी ख्याईश थी उसकी
क्योंकि उस वक्त रूठे हुए थे हम और
उसे बस मानना था हमको!
© Neha Bharti