बहकना हल नहीं है
#Leprechaun
कोई लत इतनी बुरी नही होती
जितनी इंसान की फितरत है
नशे में कोई सुकुन नहीं होता
पर किरदार की परख होश में नहीं होती
व्यवहार,चरित्र परखने का हथियार है नशा
जिसे होशियार होशोहवास में छिपाते हैं
पीनेवाले का वर्ताव सबको दिखता है
बेगैरत रोक नहीं सकते तब खुद को
बेवजह बात बात में गाली बकते हैं...
कोई लत इतनी बुरी नही होती
जितनी इंसान की फितरत है
नशे में कोई सुकुन नहीं होता
पर किरदार की परख होश में नहीं होती
व्यवहार,चरित्र परखने का हथियार है नशा
जिसे होशियार होशोहवास में छिपाते हैं
पीनेवाले का वर्ताव सबको दिखता है
बेगैरत रोक नहीं सकते तब खुद को
बेवजह बात बात में गाली बकते हैं...